Thursday, January 20, 2011

जनवाणी आगामी एक फरवरी से मार्केट में

संभावना है कि जनवाणी आगामी एक फरवरी से मेरठ के मार्केट में होगा। यही नहीं इस साल जुलाई मास तक देहरादून में भी यूनिट लगाकर इस अखबार का प्रकाशन शुरु कर दिया जाएगा। कोशिश है कि लखनऊ में भी 2012 के जनवरी तक यूनिट लगाकर अखबार का प्रकाशन शुरु कर दिया जाए। मेरठ में इन दिनों जबर्दस्त गहमागहमी का माहौल है। कोशिश यह भी चल रही है कि कानपुर अमर उजाला से लोगों को तोड़ा जाए। ब्यूरो से लेकर कानपुर में अमर उजाला के स्टाफर तक को तोड़ने की मुहिम जारी है। अच्छा पैसा, काम का बेहतर माहौल आदि ने जनवाणी के प्रति पत्रकारों के क्रेज को बढ़ा दिया है। जनवाणी की नजर खासतौर से उन्नाव के ब्यूरो पर है।

जनवाणी इस माह के अंत में मार्केट में

मेरठ। देश की राजधानी से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस प्रमुख शहर से दैनिक जनवाणी का प्रकाशन जनवरी माह के अंत तक होने की संभावना है। अखबार के प्रचार के लिए मुख्य चौराहों व बाजारों में बड़ी-बड़ी होर्डिंगें लग चुकी हैं। दुपहिया व चार पहिया वाहनों के रोड शो किए किए जा रहे हैं। सम्पादकीय व प्रसार विभाग में राष्ट्रीय स्तर के अखबारों के लोगों की नियुक्तियॉ हो चुकी हैं। निकटतम जिलों बिजनौर, बागपत, मुजफ्रनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद के गॉव कस्बे के अखबार पाठकों तक जनवाणी पहुचाने का दायित्व 11 वर्षों तक दैनिक जागरण में सेवारत रहे इन्द्रजीत चौधरी ने सम्हाला है। जागरण मेरठ में जूनियर एक्जीक्यूटिव के रूप में अपना अखबारी कैरियर शुरू करने वाले श्री चौधरी का रीजनल मैनेजर के रूप में आगरा, अलीगढ़ व देहरादून में दैनिक जागरण बढ़ाने मंे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जनवाणी में जी.एम. (सेल्स) श्री चौधरी ने बताया कि जनसंख्या के अनुपात में अखबारों की बिक्री कम होना अखबार उद्योग के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। उनका प्रयास होगा कि जनवाणी को नए पाठकों से जोड़कर अखबारों की बिक्री बढ़ायी जाए। उन्होंने बताया कि वितरक समाज के उत्साहवर्धन के लिए क्रमबद्ध ऐसी सार्थक योजनाएं जारी की जाएंगी जिससे उन्हें आर्थिक लाभ हो

जनवाणी, बिजनौर से पांच लोग जुड़े

जनवाणी, बिजनौर से पांच लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. ये दैनिक जागरण, हिन्‍दुस्‍तान और अमर उजाला से इस्‍तीफा देकर आए हैं. हिन्‍दुस्‍तान, बिजनौर का बॉय करके राज सिंह ने जनवाणी का दामन थाम लिया है. जागरण, धामपुर के तहसील इंचार्ज दिवाकर ने भी इस्‍तीफा देकर जनवाणी ज्‍वाइन कर लिया है. जागरण, नजीबाबाद से इश्‍तेखार मलिक इस्‍तीफा देकर जनवाणी पहुंचे हैं.
अमर उजाला से ब्रजवीर चौधरी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे भी जनवाणी संग अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं. रजनीश त्‍यागी भी अमर उजाला को बॉ करके जनवाणी से जुड़ गए हैं.

जनवाणी संग दस लोगों ने शुरू की नई पारी

दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्‍दुस्‍तान के एडिटोरियल को हिलाने के बाद जनवाणी अब दूसरे विभागों में भी झटका देने का काम शुरू कर दिया है. इन तीनों अखबारों के मार्केटिंग,  कम्‍प्‍यूटर सेक्‍शन एवं एडिटोरियल से दस लोगों ने इस्‍तीफा देकर जनवाणी संग अपनी नई पारी शुरू की है.
दैनिक जागरण के मार्केटिंग विभाग से पुष्‍कर गोयल, दीपक सिंघल ने जबकि कम्‍प्‍यूटर सेक्‍शन से सतीश कुमार ने इस्‍तीफा दिया है. पुष्‍कर ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला, मेरठ से की थी. 2008 में वे दैनिक जागरण से जुड़ गए थे. एजुकेशन बीट की मार्केटिंग इनके जिम्‍मे थी. दीपक सिंघल ने भी अपने करियर की शुरुआत मेरठ में अमर उजाला से की थी. दो साल पहले ये भी जागरण के साथ जुड़ गए थे. इनके जिम्‍मे मार्केटिंग में उच्‍च शिक्षा विभाग था. विज्ञापन डिजायनर सतीश कुमार ने भी अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला से की थी. इसके बाद जागरण के साथ हो गए थे.
हिन्‍दुस्‍तान के मार्केटिंग विभाग से विकास राठी, सन्‍नी मलिक और मोहित शर्मा तथा कम्‍प्‍यूटर सेक्‍शन से आरिफ ने इस्‍तीफा दिया है. विकास राठी करियर की शुरुआत से ही हिन्‍दुस्‍तान से जुड़े हुए थे. सन्‍नी मलिक ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला से की थी. कुछ समय डीएलए को भी अपनी सेवाएं दी. इसके बाद हिन्‍दुस्‍तान से जुड़ गए थे. मोहित शर्मा ने अपना करियर अमर उजाला के साथ शुरू किया था. इसके बाद हिन्‍दुस्‍तान चले आए थे. विज्ञापन डिजायनर आरिफ ने अपने करियर की शुरुआत हिन्‍दुस्‍तान से की थी, तब से वहीं थे.
अमर उजाला के मार्केटिंग विभाग से मयंक वत्‍स ने इस्‍तीफा देकर नई पारी जनवाणी संग शुरू की है. मयंक अमर उजाला के लिए एजुकेशन बीट की मार्केटिंग करते थे. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत उजाला से की थी तथा तब से वहीं थे.
आई-नेक्‍स्‍ट से विकास उपाध्‍याय ने भी इस्‍तीफा दे दिया है. वे भी जनवाणी के साथ जुड़ गए हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला की मार्केटिंग टीम से की थी. इन सभी नियुक्तियों की पुष्टि करते हुए मैनेजिंग एडिटर और जनरल मैनेजर मार्केटिंग रवि शर्मा ने बताया कि इन लोगों के आने से जनवाणी की मार्केटिंग टीम को मजबूत हुई है. कुछ और लोगों के हमारी टीम से जुड़ने की संभावनाएं हैं.
हिन्‍दुस्‍तान, मवाना से अजय सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे रिपोर्टर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी जनवाणी के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. अजय ने अपने करियर की शुरुआत जागरण से की थी. उसके बाद हिन्‍दुस्‍तान से जुड़ गए थे.

जनवाणी के चीफ सब एडिटर बने राजेन्‍द्र शर्मा

दैनिक जनवाणी मेरठ में दैनिक जागरण को लगातार झटका पर झटका दिए जा रहा है. जागरण को नई चोट राजेन्‍द्र शर्मा के रूप में लगी है. राजेन्‍द्र जागरण में सीनियर सब एडिटर थे. इन्‍होंने वहां से इस्‍तीफा दे दिया है. वे जनवाणी से जुड़ गए हैं. उन्‍हें चीफ सब एडिटर बनाया गया है. राजेन्‍द्र जागरण के महत्‍वपूर्ण सदस्‍य थे. जागरण प्रबंधन ने इन्‍हें रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
राजेन्‍द्र ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक  जागरण, मेरठ से की थी. इसके बाद ये अमर उजाला चले गए थे. जागरण के साथ यह इनकी दूसरी पारी थी. वे पिछले दस वर्षों से वहीं थे. इनका जाना जागरण के लिए झटका माना जा रहा है. राजेन्‍द्र की शिक्षा बीट पर जबर्दस्‍त पकड़ है. उन्‍होंने जागरण के लिए कई खबरें ब्रेक की थी. जनवाणी ने जागरण के पास लोकल पत्रकारों का अकाल पैदा कर दिया है. अब जागरण को अपने दूसरे यूनिटों से पत्रकारों को बुलाना पड़ रहा है.
राजेन्‍द्र के ज्‍वाइन करने की पुष्टि करते हुए जनवाणी के मैनेंजिंग एडिटर एवं जनरल मैनेजर मार्केटिंग रवि शर्मा ने कहा कि इनके आने से हमारी टीम और मजबूत हुई है. राजेन्‍द्र एक कर्मठ एवं ईमानदार पत्रकार हैं.

जागरण छोड आठ गए जनवाणी

दैनिक जागरण, बड़ौत से अमित सैनी, प्रमोद पंवार, अमित शर्मा, दैनिक जागरण, बागपत से दीपक सिरोही, कमल कश्‍यप, नरेश तोमर, फिरोज पंवार एवं फोटोग्राफर यशवीर सिंह ने इस्‍तीफा देकर जनवाणी के साथ अपनी नई पारी प्रारंभ की है.

रामबोल तोमर और लोकेश पंडित "जनवाणी" में

हिंदुस्तान, मेरठ के प्रिंसिपल करेस्पांडेंट लोकेश पंडित के बारे में सूचना है कि उन्होंने हिंदुस्तान से इस्तीफा दे दिया है। वे मेरठ से प्रकाशित होने जा रहे दैनिक जनवाणी से जुड़ेंगे। उनके सोमवार को जनवाणी ज्वाइन करने की संभावना है।
इस बारे में बातचीत के लिए जब लोकेश पंडित से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन स्विच आफ बोलता रहा। लोकेश मेरठ में दैनिक जागरण के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे। वेस्ट यूपी के तेज तर्रार पत्रकारों में शुमार लोकेश मेरठ जिले के ही रहने वाले हैं और पत्रकारिता में लंबे समय तक संघर्ष व मेहनत के बाद अपना स्थान बना पाए हैं।
उधर, दैनिक जागरण, मेरठ से संबद्ध बागपत ब्यूरो के बड़ौत इंचार्ज व सब एडिटर रामबोल तोमर के भी जनवाणी ज्वाइन करने की चर्चा है। खबर है कि रामबोल ने दैनिक जागरण को बाय बाय बोल दिया है।