Thursday, January 20, 2011

जनवाणी आगामी एक फरवरी से मार्केट में

संभावना है कि जनवाणी आगामी एक फरवरी से मेरठ के मार्केट में होगा। यही नहीं इस साल जुलाई मास तक देहरादून में भी यूनिट लगाकर इस अखबार का प्रकाशन शुरु कर दिया जाएगा। कोशिश है कि लखनऊ में भी 2012 के जनवरी तक यूनिट लगाकर अखबार का प्रकाशन शुरु कर दिया जाए। मेरठ में इन दिनों जबर्दस्त गहमागहमी का माहौल है। कोशिश यह भी चल रही है कि कानपुर अमर उजाला से लोगों को तोड़ा जाए। ब्यूरो से लेकर कानपुर में अमर उजाला के स्टाफर तक को तोड़ने की मुहिम जारी है। अच्छा पैसा, काम का बेहतर माहौल आदि ने जनवाणी के प्रति पत्रकारों के क्रेज को बढ़ा दिया है। जनवाणी की नजर खासतौर से उन्नाव के ब्यूरो पर है।

जनवाणी इस माह के अंत में मार्केट में

मेरठ। देश की राजधानी से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस प्रमुख शहर से दैनिक जनवाणी का प्रकाशन जनवरी माह के अंत तक होने की संभावना है। अखबार के प्रचार के लिए मुख्य चौराहों व बाजारों में बड़ी-बड़ी होर्डिंगें लग चुकी हैं। दुपहिया व चार पहिया वाहनों के रोड शो किए किए जा रहे हैं। सम्पादकीय व प्रसार विभाग में राष्ट्रीय स्तर के अखबारों के लोगों की नियुक्तियॉ हो चुकी हैं। निकटतम जिलों बिजनौर, बागपत, मुजफ्रनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद के गॉव कस्बे के अखबार पाठकों तक जनवाणी पहुचाने का दायित्व 11 वर्षों तक दैनिक जागरण में सेवारत रहे इन्द्रजीत चौधरी ने सम्हाला है। जागरण मेरठ में जूनियर एक्जीक्यूटिव के रूप में अपना अखबारी कैरियर शुरू करने वाले श्री चौधरी का रीजनल मैनेजर के रूप में आगरा, अलीगढ़ व देहरादून में दैनिक जागरण बढ़ाने मंे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जनवाणी में जी.एम. (सेल्स) श्री चौधरी ने बताया कि जनसंख्या के अनुपात में अखबारों की बिक्री कम होना अखबार उद्योग के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। उनका प्रयास होगा कि जनवाणी को नए पाठकों से जोड़कर अखबारों की बिक्री बढ़ायी जाए। उन्होंने बताया कि वितरक समाज के उत्साहवर्धन के लिए क्रमबद्ध ऐसी सार्थक योजनाएं जारी की जाएंगी जिससे उन्हें आर्थिक लाभ हो

जनवाणी, बिजनौर से पांच लोग जुड़े

जनवाणी, बिजनौर से पांच लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. ये दैनिक जागरण, हिन्‍दुस्‍तान और अमर उजाला से इस्‍तीफा देकर आए हैं. हिन्‍दुस्‍तान, बिजनौर का बॉय करके राज सिंह ने जनवाणी का दामन थाम लिया है. जागरण, धामपुर के तहसील इंचार्ज दिवाकर ने भी इस्‍तीफा देकर जनवाणी ज्‍वाइन कर लिया है. जागरण, नजीबाबाद से इश्‍तेखार मलिक इस्‍तीफा देकर जनवाणी पहुंचे हैं.
अमर उजाला से ब्रजवीर चौधरी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे भी जनवाणी संग अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं. रजनीश त्‍यागी भी अमर उजाला को बॉ करके जनवाणी से जुड़ गए हैं.

जनवाणी संग दस लोगों ने शुरू की नई पारी

दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिन्‍दुस्‍तान के एडिटोरियल को हिलाने के बाद जनवाणी अब दूसरे विभागों में भी झटका देने का काम शुरू कर दिया है. इन तीनों अखबारों के मार्केटिंग,  कम्‍प्‍यूटर सेक्‍शन एवं एडिटोरियल से दस लोगों ने इस्‍तीफा देकर जनवाणी संग अपनी नई पारी शुरू की है.
दैनिक जागरण के मार्केटिंग विभाग से पुष्‍कर गोयल, दीपक सिंघल ने जबकि कम्‍प्‍यूटर सेक्‍शन से सतीश कुमार ने इस्‍तीफा दिया है. पुष्‍कर ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला, मेरठ से की थी. 2008 में वे दैनिक जागरण से जुड़ गए थे. एजुकेशन बीट की मार्केटिंग इनके जिम्‍मे थी. दीपक सिंघल ने भी अपने करियर की शुरुआत मेरठ में अमर उजाला से की थी. दो साल पहले ये भी जागरण के साथ जुड़ गए थे. इनके जिम्‍मे मार्केटिंग में उच्‍च शिक्षा विभाग था. विज्ञापन डिजायनर सतीश कुमार ने भी अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला से की थी. इसके बाद जागरण के साथ हो गए थे.
हिन्‍दुस्‍तान के मार्केटिंग विभाग से विकास राठी, सन्‍नी मलिक और मोहित शर्मा तथा कम्‍प्‍यूटर सेक्‍शन से आरिफ ने इस्‍तीफा दिया है. विकास राठी करियर की शुरुआत से ही हिन्‍दुस्‍तान से जुड़े हुए थे. सन्‍नी मलिक ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला से की थी. कुछ समय डीएलए को भी अपनी सेवाएं दी. इसके बाद हिन्‍दुस्‍तान से जुड़ गए थे. मोहित शर्मा ने अपना करियर अमर उजाला के साथ शुरू किया था. इसके बाद हिन्‍दुस्‍तान चले आए थे. विज्ञापन डिजायनर आरिफ ने अपने करियर की शुरुआत हिन्‍दुस्‍तान से की थी, तब से वहीं थे.
अमर उजाला के मार्केटिंग विभाग से मयंक वत्‍स ने इस्‍तीफा देकर नई पारी जनवाणी संग शुरू की है. मयंक अमर उजाला के लिए एजुकेशन बीट की मार्केटिंग करते थे. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत उजाला से की थी तथा तब से वहीं थे.
आई-नेक्‍स्‍ट से विकास उपाध्‍याय ने भी इस्‍तीफा दे दिया है. वे भी जनवाणी के साथ जुड़ गए हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला की मार्केटिंग टीम से की थी. इन सभी नियुक्तियों की पुष्टि करते हुए मैनेजिंग एडिटर और जनरल मैनेजर मार्केटिंग रवि शर्मा ने बताया कि इन लोगों के आने से जनवाणी की मार्केटिंग टीम को मजबूत हुई है. कुछ और लोगों के हमारी टीम से जुड़ने की संभावनाएं हैं.
हिन्‍दुस्‍तान, मवाना से अजय सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे रिपोर्टर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी जनवाणी के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. अजय ने अपने करियर की शुरुआत जागरण से की थी. उसके बाद हिन्‍दुस्‍तान से जुड़ गए थे.

जनवाणी के चीफ सब एडिटर बने राजेन्‍द्र शर्मा

दैनिक जनवाणी मेरठ में दैनिक जागरण को लगातार झटका पर झटका दिए जा रहा है. जागरण को नई चोट राजेन्‍द्र शर्मा के रूप में लगी है. राजेन्‍द्र जागरण में सीनियर सब एडिटर थे. इन्‍होंने वहां से इस्‍तीफा दे दिया है. वे जनवाणी से जुड़ गए हैं. उन्‍हें चीफ सब एडिटर बनाया गया है. राजेन्‍द्र जागरण के महत्‍वपूर्ण सदस्‍य थे. जागरण प्रबंधन ने इन्‍हें रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
राजेन्‍द्र ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक  जागरण, मेरठ से की थी. इसके बाद ये अमर उजाला चले गए थे. जागरण के साथ यह इनकी दूसरी पारी थी. वे पिछले दस वर्षों से वहीं थे. इनका जाना जागरण के लिए झटका माना जा रहा है. राजेन्‍द्र की शिक्षा बीट पर जबर्दस्‍त पकड़ है. उन्‍होंने जागरण के लिए कई खबरें ब्रेक की थी. जनवाणी ने जागरण के पास लोकल पत्रकारों का अकाल पैदा कर दिया है. अब जागरण को अपने दूसरे यूनिटों से पत्रकारों को बुलाना पड़ रहा है.
राजेन्‍द्र के ज्‍वाइन करने की पुष्टि करते हुए जनवाणी के मैनेंजिंग एडिटर एवं जनरल मैनेजर मार्केटिंग रवि शर्मा ने कहा कि इनके आने से हमारी टीम और मजबूत हुई है. राजेन्‍द्र एक कर्मठ एवं ईमानदार पत्रकार हैं.

जागरण छोड आठ गए जनवाणी

दैनिक जागरण, बड़ौत से अमित सैनी, प्रमोद पंवार, अमित शर्मा, दैनिक जागरण, बागपत से दीपक सिरोही, कमल कश्‍यप, नरेश तोमर, फिरोज पंवार एवं फोटोग्राफर यशवीर सिंह ने इस्‍तीफा देकर जनवाणी के साथ अपनी नई पारी प्रारंभ की है.

रामबोल तोमर और लोकेश पंडित "जनवाणी" में

हिंदुस्तान, मेरठ के प्रिंसिपल करेस्पांडेंट लोकेश पंडित के बारे में सूचना है कि उन्होंने हिंदुस्तान से इस्तीफा दे दिया है। वे मेरठ से प्रकाशित होने जा रहे दैनिक जनवाणी से जुड़ेंगे। उनके सोमवार को जनवाणी ज्वाइन करने की संभावना है।
इस बारे में बातचीत के लिए जब लोकेश पंडित से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन स्विच आफ बोलता रहा। लोकेश मेरठ में दैनिक जागरण के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे। वेस्ट यूपी के तेज तर्रार पत्रकारों में शुमार लोकेश मेरठ जिले के ही रहने वाले हैं और पत्रकारिता में लंबे समय तक संघर्ष व मेहनत के बाद अपना स्थान बना पाए हैं।
उधर, दैनिक जागरण, मेरठ से संबद्ध बागपत ब्यूरो के बड़ौत इंचार्ज व सब एडिटर रामबोल तोमर के भी जनवाणी ज्वाइन करने की चर्चा है। खबर है कि रामबोल ने दैनिक जागरण को बाय बाय बोल दिया है।

सुशील का अमर उजाला से इस्तीफा, कईयों की नई पारी


जनवाणी मेरठ से खबर आ रही है कि यहां दो और लोगों ने अपनी नई पारी शुरूआत की है। सूत्रों ने बताया कि दैनिक अमर उजाला के सीनियर रिपोर्टर सुशील विहान ने संस्थान से इस्‍तीफा दे अपनी नई पारी शुरु की है। वे गाजियाबाद की कमान संभालेंगे। वहीं दैनिक जागरण, हरिद्वार से चीफ सब एडिटर नवीन पांडेय ने भी संस्थान से इस्‍तीफा दे दिया है। नवीन काफी दिनो से जागरण के साथ जुड़े हुए थे। वे जनवाणी, हरिद्वार की जिम्‍मेदारी निभाएंगे।
उधर, दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी से खबर है कि यहां विकेट गिरने का सिलसिला जारी है। अब खबर आ रही है कि विज्ञापन विभाग से जुड़े कुणाल ने भी जागरण को अलविदा बोल दिया है। यही नहीं यहां के जूनियर सब एडिटर सोना डे ने भी संस्थान से इस्‍तीफा दे दिया है।
दैनिक जागरण, लखनऊ से खबर है कि यहां के सीनियर फोटोग्राफर रहे आरबी थापा ने अपनी नई पारी की शुरुआत जनसंदेश, लखनऊ के साथ शुरू की है। उन्‍हें चीफ फोटोग्राफर बनाया गया है। थापा नवभारत टाइम्‍स, लखनऊ, कुबेर टाइम्‍स, हिन्‍दुस्‍तान आदि में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उधर, पंजाब केसरी से खबर है कि यहां से सत्‍यव्रत ने इस्‍तीफा दे दिया है। वे  अपनी नई पारी की शुरुआत कलानौर में दैनिक जागरण के साथ शुरू की है।

योगेष भट्ट बने जनवाणी के उत्तराखंड हेड

योगेष भट्ट ने जनवाणी में बतौर डीएनई ज्वाइन कर लिया है। वे उत्तराखंड के स्टेट हेड होंगे। अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो में कार्यरत योगेष ने बीते एक दषक में राज्य में बतौर सजग पत्रकार अपनी पहचान बनाई है। उत्तराखंड आंदोलन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इसी के साथ दैनिक जागरण के हरिद्वार इंचार्ज नवीन पांडे ने भी जनवाणी के साथ अपनी चीफ सब एडीटर के रूप में नई पारी की शुरूआत कर दी है। बीते दो साल में हरिद्वार में जागरण को जमाने में नवीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने कॅरियर की शुरूआत में वे स्वतंत्र भारत और सहारा में रहे।

मेरठ में और तीखी हुई अखबारी जंग

पश्चिमी यूपी की अखबारी दुनिया का केंद्र इन दिनों मेरठ के छीपी टैंक स्थित जनवाणी का दफ्तर बना हुआ है। पत्रकारों को तोडऩे, जोडऩे और मनाने की कवायदों के अलावा क्राइसिस मैनेजमेंट करने में जुटे लोग मेरठ में जनवाणी के आगामी कदमों पर ध्यान रख रहे हैं।
       सूत्र बताते हैं कि जनवाणी के मौजूदा ऑफिस के बाहर जागरण, अमर उजाला और हिंदुस्तान के 'भेदिये' हैं, तो वहीं जागरण, अमर उजाला और हिंदुस्तान के विकेट गिराने में जनवाणी के शीर्ष लोग लगातार कसरत कर रहे हैं। हाल ही में खबर मिली है कि दैनिक जागरण की बागपत ब्यूरो की पूरी टीम ने संपादकीय टीम के इंचार्ज जयवीर तोमर समेत इस्तीफा दे दिया है, जिन्हें मनाने मेरठ से जागरण के पुराने विश्वस्त राजबीर सिंह को बागपत भेजा गया है। अब देखना यह है कि राजवीर सिंह जागरण की कितनी और विकटों को गिरने से बचा पाते हैं।
       उधर करीब एक माह पहले जागरण प्रबंधन से खफा होकर इस्तीफा देने वाले मृदुल त्यागी भी फिर से जागरण की टीम का हिस्सा बन गये हैं। इसी तरह लखनऊ में जागरण के उर्दू अखबार की लांचिंग टलने के बाद नोएडा में कुछ दिन गुजारने वाले पश्चिमी यूपी के धुरंधर पत्रकार रियाज हाशमी भी इस्तीफे के बाद पुन: जागरण में लौट आये हैं।
        खबर है कि जनवाणी ने सभी डेस्कों के लिए अंतिम लिस्ट फाइनल कर ली है। जिसमें हर पद के लिए तीन लोगों को रखा गया है। ताकि एक या दो के वापस अपने पुराने संस्थान पहुंचने पर भी कोई फर्क न पड़े। जागरण से जनवाणी पहुंचे अक्षय और हर्ष कुमार इस लिस्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं। अब तक जो खबरें छनकर आई हैं, उनके अनुसार जागरण से जनवाणी पहुंचे अक्षय कुमार को जनरल डेस्क और जागरण के पुराने कर्मचारी व हाल ही में पश्चिमी यूपी के पाक्षिक 'एक कदम आगे' में कार्यरत सचिन श्रीवास्तव को फीचर डेस्क की जिम्मेदारी दी गई है। इन दोनों ने ही अपनी-अपनी टीम फाइनल कर ली है। प्रादेशिक डेस्क और सिटी की टीम की जिम्मेदारी किसे दी गई है इस बारे में अभी पुष्ट खबरें पता नहीं चली हैं।
       उधर जनवाणी में लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। जागरण की विभिन्न यूनिट के करीब 40 लोग अगले एक-दो सप्ताह में जनवाणी का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि जागरण प्रबंधन ने इस स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और जागरण का दामन छोडऩे वालों की लिस्टें तैयार करवानी शुरू कर दी हैं। लोगों को रोकने के लिए प्रलोभन और इग्नोरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसके साथ अमर उजाला और हिंदुस्तान ने अपने-अपने 'भेदिये' जनवाणी के दफ्तर के बाहर तैनात कर दिये हैं। जागरण में तो हाल यह है कि जो लोग छुट्टी के लिए एप्लीकेशन देते हैं उनकी हर मूवमेंट पर प्रबंधन कड़ी नजर रख रहा है। छोटी-मोटी गलतियों के अलावा खबर रिपीट होने और हैडिंग गलत होने पर भी जागरण प्रबंधन सख्ती नहीं बरत रहा है।
      सूत्र बताते हैं कि जागरण, अमर उजाला और हिंदुस्तान के कई शीर्ष पदाधिकारी जो जनवाणी का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन जनवाणी टीम को पूरी मदद के मूड में हैं। असल में विभिन्न अखबारों में प्रबंधन के बढ़ते जोर के कारण संपादकीय के कई लोग अपने-अपने अखबारों से नाखुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि यशपाल सिंह जैसे खांटी और आदर्शवादी पत्रकार के नेतृत्व में जनवाणी में संपादकीय की सत्ता पुन: स्थापित होगी और अन्य अखबारों की भी आंखें खुलेंगी। अगर जनवाणी अखबार सफल होता है तो यह संपादकीय टीम की मैनेजमेंट पर जीत के रूप में देखा जाएगा। यशपाल सिंह के व्यक्तिगत संबंधों के कारण भी कई पुराने दिग्गज उन्हें परदे के पीछे से भरपूर सहयोग कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि जागरण, उजाला व हिंदुस्तान प्रबंधन की मीटिंग खत्म होते ही मीटिंग में डिस्कस हुए मुद्दों और उनकी रणनीति यशपाल सिंह के पास पहुंचा दी जाती है।

मेरठ से लांच होगा 'दैनिक जनवाणी'

यशपाल
यशपाल के बाद रवि शर्मा का भी इस्तीफा : दैनिक जागरण, मेरठ में भगदड़ : कई और लोग हैं कतार में : रियाज हाशमी उर्दू दैनिक इन्कलाब के रेजीडेंट एडिटर (यूपी) बनाए गए : अवनीश त्यागी का तबादला जागरण के स्टेट ब्यूरो के लिए लखनऊ हुआ : दैनिक जागरण मेरठ के न्यूजरूम में भगदड़ मची हुई है। कई बड़े नाम संस्थान छोड़ चुके हैं या विदा हो चुके हैं। जनरल डेस्क प्रभारी यशपाल सिंह ने सोमवार को इस्तीफा दिया तो सिटी चीफ रवि शर्मा ने मंगलवार को निदेशकगणों को इस्तीफा सौंप दिया। दोनों गॉडविन ग्रुप के अखबार 'दैनिक जनवाणी' में गये हैं जो जल्द ही मेरठ से प्रकाशित होने जा रहा है। वहीं, दैनिक जागरण में वेस्ट यूपी स्टेट डेस्क हेड रियाज हाशमी को जागरण ग्रुप के लखनऊ से प्रकाशित होने जा रहे उर्दू दैनिक इन्कलाब का रेजीडेंट एडिटर बना दिये जाने के कारण सोमवार को उन्हें रिलीव कर दिया गया। इसके अलावा सिटी रिपोर्टिंग टीम के दो सदस्य रजनीश त्रिपाठी और अनुज मित्तल पिछले हफ्ते जागरण को अलविदा कहकर अमर उजाला चले गये। इससे पहले सिटी के क्राइम रिपोर्टर सचिन त्यागी इस्तीफा दे चुके हैं।
वहीं, मंगलवार को ही मेरठ सिटी टीम के वरिष्ठ रिपोर्टर अवनीश त्यागी को रिलीव कर दिया गया है। उन्हें लखनऊ में दैनिक जागरण स्टेट ब्यूरो के लिए रवाना किया गया है। इसके
अलावा एक और पुराने जर्नलिस्ट दूसरे अखबार से संपर्क में हैं जिनके कभी भी इस्तीफा देने की संभावना है। अगले एक हफ्ते में दैनिक जागरण की संपादकीय टीम से दर्जन भर लोग एक के बाद एक-एक करके इस्तीफे देने की योजना बनाए हुए हैं। विज्ञापन और तकनीकी टीम के भी कई लोग जागरण को छोड़ने जा रहे हैं। संक्रांतिकाल की स्थिति में दैनिक जागरण के निदेशकगणों ने मंगलवार की शाम को कोर टीम की मीटिंग की, जिसमें संस्थान छोड़ने वाले संभावित लोगों के नामों पर चर्चा हुई।
दैनिक जागरण, मेरठ के सिटी चीफ रवि शर्मा इसके पहले दैनिक जागरण, आगरा में सिटी चीफ थे। आगरा में उन्होंने पिछले साल सितम्बर में सिटी इंचार्ज के रूप में कार्य संभाला। उनके कार्यकाल में आगरा में जागरण के प्रसार में अच्छी खासी ग्रोथ हुई। प्रबंधन ने रवि को मेरठ में फिर बुला लिया, इसी साल अगस्त माह में। रवि ने समय समय पर प्रबंधन द्वारा दिये गये विभिन्न लक्ष्य हासिल किये। संपादकीय के साथ ही साथ विज्ञापन व प्रसार में उन्हें महारत हासिल है। रवि ने करियर की शुरुआत अमर उजाला से की। बाद में सब एडिटर के रूप में दैनिक जागरण में आए। यहीं वह लगातार प्रमोशन पाते रहे। अभी उनका पद दैनिक जागरण में मुख्य उप संपादक का था।