Thursday, January 20, 2011

रामबोल तोमर और लोकेश पंडित "जनवाणी" में

हिंदुस्तान, मेरठ के प्रिंसिपल करेस्पांडेंट लोकेश पंडित के बारे में सूचना है कि उन्होंने हिंदुस्तान से इस्तीफा दे दिया है। वे मेरठ से प्रकाशित होने जा रहे दैनिक जनवाणी से जुड़ेंगे। उनके सोमवार को जनवाणी ज्वाइन करने की संभावना है।
इस बारे में बातचीत के लिए जब लोकेश पंडित से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन स्विच आफ बोलता रहा। लोकेश मेरठ में दैनिक जागरण के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे। वेस्ट यूपी के तेज तर्रार पत्रकारों में शुमार लोकेश मेरठ जिले के ही रहने वाले हैं और पत्रकारिता में लंबे समय तक संघर्ष व मेहनत के बाद अपना स्थान बना पाए हैं।
उधर, दैनिक जागरण, मेरठ से संबद्ध बागपत ब्यूरो के बड़ौत इंचार्ज व सब एडिटर रामबोल तोमर के भी जनवाणी ज्वाइन करने की चर्चा है। खबर है कि रामबोल ने दैनिक जागरण को बाय बाय बोल दिया है।

1 comment:

  1. Congratulation's Sir ji for joining Dainik Janwani...

    Sudhir saini

    ReplyDelete