Thursday, January 20, 2011

जनवाणी, बिजनौर से पांच लोग जुड़े

जनवाणी, बिजनौर से पांच लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. ये दैनिक जागरण, हिन्‍दुस्‍तान और अमर उजाला से इस्‍तीफा देकर आए हैं. हिन्‍दुस्‍तान, बिजनौर का बॉय करके राज सिंह ने जनवाणी का दामन थाम लिया है. जागरण, धामपुर के तहसील इंचार्ज दिवाकर ने भी इस्‍तीफा देकर जनवाणी ज्‍वाइन कर लिया है. जागरण, नजीबाबाद से इश्‍तेखार मलिक इस्‍तीफा देकर जनवाणी पहुंचे हैं.
अमर उजाला से ब्रजवीर चौधरी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे भी जनवाणी संग अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं. रजनीश त्‍यागी भी अमर उजाला को बॉ करके जनवाणी से जुड़ गए हैं.

No comments:

Post a Comment