Thursday, January 20, 2011

योगेष भट्ट बने जनवाणी के उत्तराखंड हेड

योगेष भट्ट ने जनवाणी में बतौर डीएनई ज्वाइन कर लिया है। वे उत्तराखंड के स्टेट हेड होंगे। अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो में कार्यरत योगेष ने बीते एक दषक में राज्य में बतौर सजग पत्रकार अपनी पहचान बनाई है। उत्तराखंड आंदोलन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इसी के साथ दैनिक जागरण के हरिद्वार इंचार्ज नवीन पांडे ने भी जनवाणी के साथ अपनी चीफ सब एडीटर के रूप में नई पारी की शुरूआत कर दी है। बीते दो साल में हरिद्वार में जागरण को जमाने में नवीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने कॅरियर की शुरूआत में वे स्वतंत्र भारत और सहारा में रहे।

No comments:

Post a Comment