Thursday, January 20, 2011

जनवाणी आगामी एक फरवरी से मार्केट में

संभावना है कि जनवाणी आगामी एक फरवरी से मेरठ के मार्केट में होगा। यही नहीं इस साल जुलाई मास तक देहरादून में भी यूनिट लगाकर इस अखबार का प्रकाशन शुरु कर दिया जाएगा। कोशिश है कि लखनऊ में भी 2012 के जनवरी तक यूनिट लगाकर अखबार का प्रकाशन शुरु कर दिया जाए। मेरठ में इन दिनों जबर्दस्त गहमागहमी का माहौल है। कोशिश यह भी चल रही है कि कानपुर अमर उजाला से लोगों को तोड़ा जाए। ब्यूरो से लेकर कानपुर में अमर उजाला के स्टाफर तक को तोड़ने की मुहिम जारी है। अच्छा पैसा, काम का बेहतर माहौल आदि ने जनवाणी के प्रति पत्रकारों के क्रेज को बढ़ा दिया है। जनवाणी की नजर खासतौर से उन्नाव के ब्यूरो पर है।

No comments:

Post a Comment