Thursday, January 20, 2011

जनवाणी इस माह के अंत में मार्केट में

मेरठ। देश की राजधानी से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस प्रमुख शहर से दैनिक जनवाणी का प्रकाशन जनवरी माह के अंत तक होने की संभावना है। अखबार के प्रचार के लिए मुख्य चौराहों व बाजारों में बड़ी-बड़ी होर्डिंगें लग चुकी हैं। दुपहिया व चार पहिया वाहनों के रोड शो किए किए जा रहे हैं। सम्पादकीय व प्रसार विभाग में राष्ट्रीय स्तर के अखबारों के लोगों की नियुक्तियॉ हो चुकी हैं। निकटतम जिलों बिजनौर, बागपत, मुजफ्रनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद के गॉव कस्बे के अखबार पाठकों तक जनवाणी पहुचाने का दायित्व 11 वर्षों तक दैनिक जागरण में सेवारत रहे इन्द्रजीत चौधरी ने सम्हाला है। जागरण मेरठ में जूनियर एक्जीक्यूटिव के रूप में अपना अखबारी कैरियर शुरू करने वाले श्री चौधरी का रीजनल मैनेजर के रूप में आगरा, अलीगढ़ व देहरादून में दैनिक जागरण बढ़ाने मंे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जनवाणी में जी.एम. (सेल्स) श्री चौधरी ने बताया कि जनसंख्या के अनुपात में अखबारों की बिक्री कम होना अखबार उद्योग के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। उनका प्रयास होगा कि जनवाणी को नए पाठकों से जोड़कर अखबारों की बिक्री बढ़ायी जाए। उन्होंने बताया कि वितरक समाज के उत्साहवर्धन के लिए क्रमबद्ध ऐसी सार्थक योजनाएं जारी की जाएंगी जिससे उन्हें आर्थिक लाभ हो

1 comment:

  1. I am Rajesh Shukla Sub Editor Dainik Jagaran Patna.Bihar..
    Sir Your Paper is beutiful. Sir I am Joyin Your akhbar plese Dehradun Citiy.

    ReplyDelete